“Moments”, this is something we all have in our life. Some happy moments, sad moments, lovely moments and many more. As we live our life we create so many moments in our life. And at last when we are alone the things which we are are these moments. So this is a poem depicting that one moment we all have…..
याद आती हैं मुझको कुछ बातें पुरानी ।
कुछ किस्से पुराने कुछ पुरानी कहानी ।।
जाया करते थे सभी हम स्कूल को जब ।
ले जाया करते थे कॉपी किताबें सब ।।
वो लाइन लगाकर साथ करना प्रार्थना ।
याद ना होने पर सिर्फ होंठो को हिलाना ।।
पहली क्लास से शुरू करना शैतानी ।
पर भूलते नही थे अपनी हाज़री लगवानी।।
फिजिक्स की क्लास में न्यूटन के नियम ।
केमिस्ट्री में वो अम्ल क्षार का विलयन ।।
हिंदी के सर का वो किताबें पढ़ाना ।
हमें न कह दे इसलिए छुपना छुपाना ।।
वो मैथ्स के टीचर का मोटा डण्डा ।
जो देते थे टेस्ट में हमेशा ही अण्डा ।।
चलती क्लासेज में कहीं खो जाना ।
दोस्त को उसके लवर के सामने चिढ़ाना ।।
छुट्टी के समय जोर से चिल्लाने में ।
पत्थर पैर से मारकर घर तक लाने में ।।
कुछ ऐसी बीती हमारी बचपन सुहानी ।
कुछ ऐसी ही थी हम सब की कहानी ।।
याद आती हैं मुझको कुछ बातें पुरानी ।
कुछ किस्से पुराने कुछ पुरानी कहानी ।।
-GAURAV SINGH
prasad mali says
Very well written! i’m following this blog from years and i really like the whole concept of this blog, recently i took inspiration from this blog and i have started my own blog like this for Gautam Buddha University(GBU) students. As i’m a newbie in blogging field i’m looking for some suggestions for my blog. so if you can help, it will be highly appreciated.
my website name is gbuians.com and my email id is prasadwebdev@gmail.com
Ankit Sharma says
Hi Prasad Mali,
I would like to get connected to you. Send me an email at ankit@editsoftdigital.in with the subject line “Blog Owner gbuians.com Connect”
Regards,
Ankit Sharma,
Founder- UPTU Khabar